21 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर:–दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दादा साधु वासवानी जी के अवतरण दिवस से पूर्व शाकाहार अपनाओ एवं जीव दया का संदेश देने हेतु भव्य शाकाहारी रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धन गुरु नानक दरबार में अरदास के साथ हुई, जिसमें भाई राजेंद्र एवं पप्पू भाई ने विश्व शांति और कल्याण की कामना की।

दरबार के प्रमुख सेवादार सोनू लालचंदानी, नरेश मेहरचंदानी एवं गंगाराम सुखीजा ने संस्था के प्रमुख डॉ. रमेश कलवानी, सपना कलवानी, नानक पंजवानी, चित्रा पंजवानी एवं डॉ. हेमंत कलवानी को शाल पहनाकर सम्मानित किया। संस्था की ओर से भी भाई सोनू लालचंदानी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सिंधु विद्या मंदिर एवं सिंधी कॉलोनी स्कूल के बच्चों को गुरुद्वारा समिति द्वारा पूड़ी-सब्जी का प्रसाद एवं नाश्ता वितरित किया गया। इसके पश्चात दादा साधु वासवानी एवं दादा जे.पी. वासवानी जी की छवि पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ रैली आरंभ हुई।

—
रैली में शाकाहार का जोरदार संदेश
रैली में सबसे आगे स्कूल के बच्चों ने “शाकाहार अपनाओ, जीवन बचाओ” जैसे संदेश लिखे बैनर लेकर सहभागिता की। इसके पीछे महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन करते हुए जनजागरूकता संदेश दिए गए।

रैली में डॉक्टर अभिषेक कलवानी, डॉ. रौनक कलवानी और डॉ. सोनल कलवानी विशेष रूप से शामिल हुए और लोगों से शाकाहार अपनाने एवं मांसाहार छोड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा—
> “मांसाहार अनेक बीमारियों का कारण है जबकि शाकाहारी भोजन से शरीर स्वस्थ, मन शांत और विचार सकारात्मक होते हैं।”
—

“25 नवंबर को मांसाहार त्यागें”— संत सांई लालदास का संदेश
चकरभाटा स्थित झूलेलाल मंदिर के संत सांई लालदास जी ने कहा—
25 नवंबर दादा साधु वासवानी का जन्म दिवस है। उस दिन कोई भी मांस-मदिरा का सेवन न करे। यदि जीवनभर त्याग दें तो सबसे बड़ा पुण्य है, लेकिन कम से कम इस दिन तो यह संकल्प लें।
उन्होंने बच्चों को मांसाहार के पीछे छिपी पीड़ा को समझाने के लिए उन्हें कभी पशु वध स्थल दिखाने की बात कही ताकि उनमें करुणा जागृत हो।
⭐ रैली समापन और आग्रह
यह रैली नगर भ्रमण करते हुए स्मार्ट रोड स्थित नानक पंजवानी निवास स्थान में समाप्त हुई, जहां आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। संस्था द्वारा सांई लालदास जी का भी सम्मान किया गया।
संस्था प्रमुखों डॉ. रमेश कलवानी, सपना कलवानी, चित्रा पंजवानी, नानक पंजवानी, ज्ञान पंजवानी एवं हेमंत कलवानी ने कहा—
25 नवंबर को मीटलेस डे के रूप में मनाएं और दादा वासवानी का संदेश—
‘सबसे प्रेम करो, चाहे वह मानव हो या पशु’
यह संदेश घर-घर पहुंचाएं।
मीडिया उपस्थिति
इस रैली को कवर करने विशेष रूप से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा और सीजी क्राइम रिपोर्टर के प्रधान संपादक कुमार पोपटानी उपस्थित रहे।
—
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी
इस आयोजन में संस्था के सक्रिय सदस्यों में प्रमुख रहे—
सरिता पंजवानी, नवीन पंजवानी, राजेश कलवानी, अंजलि रोजवानी, राजकुमार कलवानी, डॉक्टर अंकित, श्रुति, पूजा, लता, प्रांजल, पलक सहित समस्त स्वयंसेवक।
—
दादा साधु वासवानी के संदेश के साथ रैली ने बिलासपुर में मानवता, करुणा और अहिंसा की सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
