09 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर:–थाना तोरवा पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से विशेष जांच अभियान चलाया। नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई दिनांक 09 नवम्बर 2025 को की गई, जिसके तहत तोरवा क्षेत्र में संचालित कबाड़ी दुकानों की व्यापक जांच की गई।
पुलिस टीम ने तोरवा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कुल 06 कबाड़ी दुकानों की जांच की। इन दुकानों में पुराने पेपर, प्लास्टिक बोतल और कबाड़ सामग्री की गहन जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी दुकान से चोरी की वस्तुएं या कोई संदेहास्पद सामान बरामद नहीं हुआ।
जांच के दौरान पाई गई प्रमुख जानकारियां:
1.फजीर कबाड़ी (दुधवारी बाजार, तोरवा): पुराने पेपर व शीशी बॉटल — कोई संदिग्ध वस्तु नहीं।
2.चौहान कबाड़ी (मानिकपुर, तोरवा): केवल सामान्य कबाड़ सामग्री — कोई अवैध सामान नहीं।
3.पप्पू कबाड़ी (देवर्षियुर्द, तोरवा): पेपर व प्लास्टिक बोतल — कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं पाई गई।
4.अकबर कबाड़ी (देवर्षियुर्द): सामान्य कबाड़ सामग्री — चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री से इनकार।
5.तस्सु कबाड़ी (धानमंडी रोड, पावर हाउस): सामान्य पेपर व प्लास्टिक कबाड़ — कोई अवैध सामग्री नहीं।
6.शारिक कबाड़ी (कासिमपारा, तोरवा): पुराने पेपर व प्लास्टिक सामग्री — कोई संदिग्ध वस्तु नहीं।

थाना तोरवा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की वस्तुओं की खरीदी-बिक्री करने वाले कबाड़ियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी कबाड़ी दुकानदारों को केवल वैध स्रोतों से प्राप्त सामान खरीदने और खरीद-बिक्री का सही रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
