January 21, 2026
1001233193.jpg
Spread the love

10 नवंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:– वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों पर अचानक जांच (Surprise Checking) की गई।


पुलिस टीम ने खपरगंज क्षेत्र में संचालित कबाड़ी दुकानों — जावेद मेमन, अकबर कुरैशी, मधु विश्वकर्मा, अक्षय कुमार गुप्ता एवं हुसैन सैफी की दुकानों की जांच की। जांच के दौरान इन दुकानों में किसी भी प्रकार का संदिग्ध या चोरी का सामान नहीं पाया गया। सभी दुकानदारों को चोरी के माल की खरीदी-बिक्री से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।


जांच के दौरान कबाड़ी दुकानदार दिनेश साहू पिता स्व. सुखदेव प्रसाद साहू (उम्र 54 वर्ष, निवासी खपरगंज) की दुकान में संदिग्ध लोहे का कबाड़ पाया गया। पुलिस ने वहां से


👉.210 किलो लोहे की रॉड तथा


👉.2 नग लोहे के दरवाजे


👉.(कुल वजन लगभग 250 किलो, अनुमानित कीमत ₹6230) बरामद किए।


दुकानदार द्वारा कबाड़ के वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त सामान को धारा 35(1-4) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई।


थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी के सामान की खरीदी-बिक्री पर निगरानी बढ़ाई गई है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।