January 20, 2026
1001201507.jpg
Spread the love

23 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रिवर व्यू के पास युवकों के दो गुटों में विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अपने मित्रों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान लाला राजक एवं संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे और कथित रूप से अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ मौजूद नागेश बंजारे एवं उसके साथी विधि से संघर्षरत बालकों के बीच दोनों युवकों से विवाद हो गया जो बाद में मारपीट में बदल गया।

घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं, प्रार्थी सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध भी समान धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मारपीट की इस घटना में शामिल दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

घटना में कुछ युवकों के पैरों में चोटें आई हैं, जिसके कारण वे चलने में असमर्थ हो रहे हैं। पुलिस द्वारा उनका तत्काल उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।