January 20, 2026
IMG-20251023-WA0021.jpg
Spread the love

सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई — एक के पास से मिला बटनदार चाकू, अन्य पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई….।

23 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….

बिलासपुर:–आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा सतत पेट्रोलिंग व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सरकंडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवघाट बैराज क्षेत्र में उपद्रव मचाने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी के पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी –
कान्हा रजक, महावीर नेताम, रिगु ठाकुर, राज पाली उर्फ सोमू, सागर काले उर्फ बौना, लक्की यादव और लक्की साहू सभी सरकंडा क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवघाट बैराज के पास कुछ युवक चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने और उपद्रव कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

आरोपी कान्हा रजक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि शेष आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधक धाराओं में कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस ने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।