‘जीवन बदलने’ का झांसा देकर किया दुष्कर्म — सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार……।

Spread the love

15 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……।

बिलासपुर:–महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने परिचित महिला से मिलाने के बहाने पीड़िता को खाली मकान में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए, फिर अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।

मामले में थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1437/2025, धारा 69, 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी बशीर मेमन उर्फ भाईजान (44 वर्ष) निवासी कुम्हारपारा, राजीव गांधी चौक के पास, थाना सिविल लाइन बिलासपुर की दुकान में काम करती थी। वहीं से दोनों के बीच जान-पहचान हुई। आरोपी ने महिला से कहा कि वह उसे “एक विशेष महिला” से मिलवाएगा, जिससे उसका जीवन बदल जाएगा।

15 सितंबर 2025 को आरोपी स्कूटी पर बैठाकर पीड़िता को श्लोक विहार स्थित एक खाली मकान में लेकर गया, जहां मौका पाकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ और मुक्के से मारपीट की। इसके बाद उसने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें खींचीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने बाद में एक होटल में भी दोबारा दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे ने विशेष टीम गठित की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट के मात्र 12 घंटों में आरोपी बशीर मेमन उर्फ भाईजान को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।