15 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने शहर में असामाजिक तत्वों और बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने दो बदमाशों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
थाना सरकंडा में दर्ज अपराध क्रमांक 1306/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह अभियान चलाया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिचरी बाजार सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है, वहीं दयालबंद रोड लिंगियाडीह में एक अन्य व्यक्ति चापड़ लेकर लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान —
1️⃣ विक्रम साहू पिता नारायण साहू (21 वर्ष), निवासी अशोक विहार फेस-2, सरकंडा
2️⃣ मुकेश चौहान पिता स्व. मोहन सिंह चौहान (32 वर्ष), निवासी गायत्री मंदिर के पास, लिंगियाडीह, सरकंडा
दोनों के कब्जे से क्रमशः एक धारदार चाकू और एक चापड़ बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इसी दौरान, सीपत चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से लोगों को परेशान कर रहा था, जिसकी पहचान जितेंद्र भारद्वाज पिता तुलसी भारद्वाज (40 वर्ष), निवासी तालापारा, सिविल लाइन, बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस टीम के समझाने पर वह विवाद पर उतर आया, जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं निगरानी जारी है। असामाजिक तत्वों एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण बना रहे।
