15 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–थाना सरकंडा पुलिस ने चोरी के एक मामले में महज 15 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने का लाकेट, एक मोबाइल फोन सहित करीब 52 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विनोद कुमार जायसवाल निवासी खमतराई साउथ भवन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अक्टूबर 2025 की सुबह उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर बाहर गई थीं। दोपहर में उनका पुत्र निखिल जब घर लौटा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर से सोने का लाकेट एवं मोबाइल चोरी हो गया है।
रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1434/25 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री निलेश पाण्डे ने विशेष टीम गठित की।
टीम द्वारा मुखबिरों की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी गई। इसी दौरान सूचना मिली कि राकेश गोड उर्फ बड्डे (30 वर्ष) और उत्तम साहू उर्फ सिद्धू (19 वर्ष) चोरी के समान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार की।
उनके मेमोरेंडम कथन पर चोरी गया सोने का लाकेट और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए आरोपी:
1. राकेश गोड उर्फ बड्डे, पिता भगत गोड, निवासी काली मंदिर के पास, अशोक नगर, खमतराई, सरकंडा।
2. उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू, पिता राजेन्द्र साहू, निवासी काली मंदिर के पास, अशोक नगर, खमतराई, सरकंडा।
थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। जनता से भी अपील है कि अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षित ताले का उपयोग करें।
