अग्रवाल समाज का गौरव — नन्ही आव्या अग्रवाल ने प्रदेश स्तर पर जीता रजत पदक….।

Spread the love

15 अक्टूबर 2025

रायपुर –बिलासपुर:–प्रदेश में आयोजित 18वीं प्रदेश स्तरीय स्पीड रोड स्केटिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर की नन्ही स्केटर आव्या अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर पूरे अग्रवाल समाज और बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता दिनांक 11, 12 एवं 13 अक्टूबर 2025 को कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना (रायपुर) में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

केवल कक्षा पहली की छात्रा आव्या अग्रवाल एस.ई.सी. रेलवे नं. 02, बिलासपुर की विद्यार्थीनी हैं। वह जुना बिलासपुर निवासी श्री संतोष अग्रवाल एवं श्रीमती संध्या अग्रवाल की सुपौत्री तथा श्री अंकुश अग्रवाल एवं श्रीमती गीतांजली अग्रवाल की सुपुत्री हैं।

इससे पूर्व भी दिनांक 20 सितम्बर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में आव्या ने दो रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

परिवारजन एवं समाज के लोगों ने आव्या की इस सफलता का श्रेय फ्यूजन स्केटिंग क्लब, बिलासपुर के प्रशिक्षक श्री ए. फ्रैंकलिन सर एवं श्रीमती शीरिन मैम को दिया है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में आव्या निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।

अग्रवाल समाज, बिलासपुर ने अपनी प्रतिभाशाली बिटिया आव्या अग्रवाल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं सतत सफलता की मंगलकामनाएँ दी हैं।