14 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकंडा पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान मंगलवार 14 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि शनिचरी सब्जी बाजार के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है।
सूचना पर थाना सरकंडा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान विक्रम साहू पिता नारायण साहू निवासी अशोक विहार फेस-2, सरकंडा के रूप में हुई। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी गंभीर घटना को होने से टाल दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
