14 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–थाना तारबाहर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के सामने मारपीट करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो व्यक्तियों के बीच मारपीट होती दिखाई दी। वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा था।
वीडियो की जानकारी मिलते ही तारबाहर पुलिस तत्काल हरकत में आई और पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के पास से आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम तिहारू जगत पिता घनश्याम जगत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खरगना, थाना कोटा, जिला बिलासपुर बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने वाले और मारपीट करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
