July 30, 2025
बीजापुर : पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। उनकी बॉडी 3 जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा क्षेत्र में सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी में बने सेप्टिक टैंक में मिला था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने भी एक्शन तेज कर दिया था। फिर 5 जनवरी को आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले उनके भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना रहा।
वहीँ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप सड़क ठेकेदार और उसके गुर्गों पर लगा था। इस खौफनाक हत्याकांड की जांच कर रही टीम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन लोगों पर कार्यवाही हुई है उसमें लोक निर्माण विभाग के 2 पूर्व ईई शामिल हैं। इसके अलावा 1 ईई, 1 एसडीओ और 1 सब इंजीनियर शामिल है। पकड़े गए पांचों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर लिया है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में PWD के पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में 2 रिटायर PWD के ईई भी शामिल हैं।
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का आरोप सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर लगा था। मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के बनाए सड़क के खिलाफ अपने सोशल मीडिया और वीडियो पोर्टल पर खबर प्रकाशित कर रहे थे। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार ने उनकी हत्या करा दी थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार था। सड़क निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल को लेकर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर आवाज उठा रहे थे। इस वजह से सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार नाराज था।
हत्याकांड के बाद डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिन पर अपराध दर्ज किया गया था उसमें बीजापुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता बीएल ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा, उप अभियंता जीएस कोडोपी समेत कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। मुकेश चंद्राकर बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार थे। नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते थे। मुकेश चंद्राकर की रिपोर्टिंग उनके वीडियो पोर्टल पर पब्लिश होती थी जिसे लोग काफी पसंद करते थे। मुकेश चंद्राकर कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता भी किया करते थे।
