09 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……।
बिलासपुर:–थाना चकरभाठा पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेंवार में तालाब पार जुआ खेलते 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5100 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को चकरभाठा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेंवार के तालाब पार कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस ने स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —
1️⃣ प्रकाश कुर्रे पिता जोहन कुर्रे (40 वर्ष)
2️⃣ चंद्रकांत वर्मा पिता अनिरुद्ध वर्मा (35 वर्ष)
3️⃣ विनोद सोनी पिता देवनाथ सोनी (39 वर्ष)
4️⃣ लाल मिरी पिता मिश्री लाल मिरी (32 वर्ष)
सभी आरोपी ग्राम सेंवार, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। साथ ही प्रतिबंधक धारा 170 बीएनएसएस के तहत भी चारों आरोपियों के खिलाफ पृथक से कार्यवाही की गई है।
चकरभाठा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
