अवैध महुआ शराब की बिक्री पर बेलगहना पुलिस की कार्रवाई — 25 लीटर शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार…..।

Spread the love

08 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलगहना पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को अवैध महुआ शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग ₹2,500 बताई जा रही है।

चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहेरामुड़ा निवासी किताब सिंह नेताम पिता समारू सिंह नेताम (उम्र 23 वर्ष) अपने घर के पास कोलाबाड़ी में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है।

सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर रेड (छापामार कार्रवाई) की। कार्यवाही के दौरान आरोपी किताब सिंह नेताम के कब्जे से तीन अलग-अलग प्लास्टिक जेरिकेन में रखी कुल 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब की अनुमानित कीमत ₹2,500 आँकी है।

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 07 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

 बेलगहना पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर एक और सख्त प्रहार मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था पर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।