थेलेसीमिया जांच शिविर 30 जुलाई को मैहर में

Spread the love


मैहर। सर्व सिंधी समाज मैहर के तत्वावधान में बुधवार 30 जुलाई को सिंधी धर्मशाला में थेलेसीमिया जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सभी समाजों के लोग पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं यह जांच मुंबई की टीम द्वारा सिर्फ 150/- में की जाएगी। बाजार में इस जांच का मूल्य का काफी अधिक होने से लोग यह जांच नहीं करवा पाते इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए सिंधी समाज ने मुंबई एवं सतना की टीम के सहयोग से शिविर आयोजित किया है।
आखिर क्या है थेलेसीमिया
थेलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो अधिकतर बच्चों में होती है यह बीमारी तब जानलेवा हो जाती है जब पति और पत्नी दोनों की रिपोर्ट थेलेसीमिया माइनर हो। किसी भी एक व्यक्ति के थैलेसीमिया माइनर होने से होने वाली संतान पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर पति पत्नी दोनों ही माइनर हुए तो होने वाली संतान को मेजर थेलेसीमिया होने का खतरा होता है जिससे बच्चे का शरीर खुद खून नहीं बना पाता इसलिए शादी से पहले पति पत्नी को यह जांच अवश्य करवानी चाहिए।
इस बावत सिंधी समाज के संगठनों की बैठक मंगल भवन में आयोजित की गई जिसमें यह तय किया गया कि घर घर जाकर सभी समाज के लोगों को जागरूक कर इस जांच को करवाने प्रेरित किया जाएगा।