January 20, 2026
1001138511.jpg
Spread the love

02 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

’’आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास’’


बिलासपुर पुलिस की मुहिम “चेतना” के अंतर्गत विजयदशमी पर्व पर आमजन को बड़ी सौगात मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर के थानों एवं एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त कार्रवाई में विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए 100 गुम मोबाइल फोन (कीमत लगभग 16 लाख रुपये) उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।

बताया गया कि गुम मोबाइल की तलाश हेतु पुलिस ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र से भी खोजबीन कर मोबाइल बरामद किए। मोबाइल पाकर जिन लोगों ने अपनी उम्मीद छोड़ दी थी, उनके चेहरों पर खुशी लौट आई। उन्होंने बिलासपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए आभार जताया।

कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने वर्तमान समय में प्रचलित विभिन्न साइबर ठगी के तौर-तरीकों जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, व्हाट्सऐप डीपी बदलकर ठगी, बिटकॉइन, टूरिज़्म प्लान, फर्जी कस्टमर केयर कॉल और ऑनलाइन लोन ऐप ठगी आदि के बारे में जानकारी दी और इनसे बचाव के उपाय भी बताए।

मोबाइल बरामदगी और वितरण की इस सफलता में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्र.आर. आतिश पारिक, राहुल सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र साहू, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

गौरतलब है कि पिछले माह भी बिलासपुर पुलिस ने 200 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित लोगों को लौटाए थे।