02 अक्टूबर2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया।

उन्होंने गांधी जी के सपनों के अनुरूप नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। नशामुक्ति के संबंध में जानजागरुकता के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा निकाले गए प्रचार रथ को हरी झंडी भी दिखाई।

गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए …. का सामूहिक गान भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर एसएस दुबे सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
