व्यापार विहार में युवा समिति का भव्य जागरण, समाजसेवियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Spread the love

30 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

ढोल बाजे रे नगाड़ा बाजे रे माता रानी के भूवना मा बेगा नाचे रे

बिलासपुर :- युवा समिति व्यापार विहार के सौजन्य से माता रानी का भव्य जागरण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया।


यह आयोजन लगातार पिछले 12 वर्षों से व्यापार विहार के व्यापारियों के सहयोग से हो रहा है और इस वर्ष अपने गौरवशाली 13वें वर्ष में प्रवेश कर गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8:00 बजे से व्यापार विहार परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस भाटिया एवं अशोक टुटेजा उपस्थित रहे। जागरण में प्रसिद्ध गायक आशीष नामदेव और गायिका किरण अग्रवाल ने अपनी भक्ति प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाया, जिनका साथ बॉलीवुड बैंड, बिलासपुर ने दिया।
एक से बढ़कर एक संजीव झाकीयो का भी प्रदर्शन किया गया मां काली मां दुर्गा भगवान भोलेनाथ नंदी महाराज जैसी सजीव झांकियां का सुंदर भजनों के साथ प्रदर्शन किया गया


इस अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ, जिसमें व्यापार विहार के वरिष्ठ व्यापारी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सभी वार्ड पंचायतों के मुखिया, शहर के मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।


खास बात यह रही कि इस वर्ष बिलासपुर पुलिस का भी विशेष सम्मान किया गया। सभी पुलिस जवानों को समिति की ओर से माता का स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया और उनकी सेवा एवं योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।
पत्रकारों का भी सम्मान हुआ जिनमें प्रमुख है विजय दुसेजा, कमल दुसेजा, कुमार पोपटानी, संजय भाई , मोहन मंदवानी हरिकिशन गंगवानी राकेश भाई एवं वरिष्ठ पत्रकारो का भी सम्मान हुआ
आयोजन की व्यवस्था युवा समिति व्यापार विहार के पदाधिकारियों द्वारा की गई। संरक्षक कैलाश कुमार, चेयरमेन राजेश गंगवानी, अध्यक्ष मुरली वाधवानी, कोषाध्यक्ष ललित वाधवानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष अविनाश मोटवानी, उपाध्यक्ष सुनील खियानी, सह सचिव साहिल विधानी, मंत्री आकाश धामीचा सहित पूरी टीम ने समर्पित भाव से आयोजन को सफल बनाया