20 सितम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर

बिलासपुर:–सिविल लाइन थाना पुलिस की शाम की बाइक पेट्रोलिंग के दौरान मिनीमाता नगर तालापारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में कई लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

सबसे पहले पुलिस ने सुभाष लासरे (36 वर्ष), पिता रामलाल लासरे, निवासी तालापारा बजरंग चौक को चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए गए अहमद खान, राज चतुर्वेदी, आकेश बंजारे एवं असलम अली के विरुद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसके अलावा, क्षेत्र में अशांति फैलाने की आशंका को देखते हुए निरतु (थाना कोनी) निवासी विनोद यादव एवं सिनोद यादव के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों और शांति भंग करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
