
20 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–सिविल लाइन थाना पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम ने शनिवार को मिनीबस्ती क्षेत्र में स्टंटबाजी कर राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा।

आरोपी आशीष सोनवानी (21 वर्ष), पिता छेदीलाल, निवासी ओमनगर जरहाभाठा बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
उसके विरुद्ध धारा 281 बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि बाइक से खतरनाक स्टंट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही करती रहेगी। ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
