20 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सीपत पुलिस ने त्यौहारों से पहले क्षेत्र में सक्रिय गुण्डा बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सभी आरोपी थाना सीपत के गुण्डा बदमाश सूची में शामिल हैं तथा इनके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी –
1. सोहन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी सीपत बाजार पारा
2. दीपक वर्मा उर्फ रूरू पिता राजू वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी सीपत बाजार पारा
3. विमल वर्मा पिता विजय वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी सीपत बाजार पारा
घटना का विवरण –
प्रार्थी शैलेंद्र कुमार वर्मा, निवासी नवाडीह, साई वाटिका सीपत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवाडीह के पास आरोपियों सोहन वर्मा, विमल वर्मा और दीपक वर्मा उर्फ रूरू ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और इनकार करने पर हाथ-मुक्का, डंडे से मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आईं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
थाना सीपत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है और ये थाना सीपत के गुण्डा बदमाशों की सूची में दर्ज हैं।
दर्ज धाराएँ –
आरोपियों पर धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
सीपत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
त्यौहारों से पहले की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया है।
