सरकण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – धारदार तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

20 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सरकण्डा पुलिस ने समय रहते बड़ी घटना को टालते हुए अशांति फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, आगामी नवरात्रि एवं त्यौहारों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली कि बंधवापारा क्षेत्र में एक युवक हाथ में तलवार लेकर अपनी ही मां को जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की पहचान शिवांश उर्फ शिवा पाण्डेय पिता स्व. गुलाब प्रसाद पाण्डेय, उम्र 18 वर्ष, निवासी बंधवापारा, भण्डारी प्लॉट के पास, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से लोहे की तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

👉सरकण्डा पुलिस का यह प्रहार त्यौहारों से पूर्व असामाजिक तत्वों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है।