18 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) ने आज जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें परेड निरीक्षण, सलामी, मार्च पास्ट, स्क्वाड ड्रिल, बलवा ड्रिल और फायरिंग अभ्यास प्रदर्शित किया गया।

➡️ परेड निरीक्षण व सम्मान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में आयोजित परेड में पुलिस लाइन, यातायात और सभी थाना-चौकी के 231 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में 8 टुकड़ियों व पुलिस बैंड ने आईजीपी को सलामी दी। अनुशासित परेड एवं उत्कृष्ट टर्न आउट दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

➡️ पुलिस सम्मेलन एवं समस्याओं का निराकरण
परेड उपरांत चेतना हॉल में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान आईजीपी ने जवानों की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित निराकरण किया। उन्होंने बीते वर्ष में बेहतर कार्यों के लिए बिलासपुर पुलिस की सराहना की और आगामी वर्ष में जनता से बेहतर व्यवहार, अनुशासन बनाए रखने एवं नई तकनीकों जैसे E-साक्ष्य, E-समन, Netgrid, I-RAID, ICJS, CCTNS आदि का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए।

➡️ यातायात शिक्षा पुस्तक का विमोचन
आईजीपी डॉ. शुक्ला ने चेतना अभियान के तहत तैयार की गई यातायात शिक्षा पुस्तक का विमोचन किया। रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता द्वारा तैयार इस पुस्तक में यातायात के मूलभूत नियम, आधुनिक तकनीकें और आवश्यक जानकारी शामिल है, जो आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

➡️ भवन लोकार्पण एवं शाखाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान आईजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन कार्यालय के निर्माणाधीन भवनों का जायजा लिया तथा पुलिस जवानों हेतु नव-निर्मित डबल स्टोरी भवन का लोकार्पण भी किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यों की शाखावार समीक्षा की गई। इस अवसर पर एएसपी श्रीमती अर्चना झा और डीएसपी मुख्यालय श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित कार्य करने वाले शाखा प्रभारियों की सराहना की गई और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
