11 सितंबर 2025
बिलासपुर:–( सीजी क्राइम रिपोर्टर) पचपेड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कार्रवाई का विवरण:–
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पचपेड़ी ने विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खपरी बेलपान निवासी सुखचंद डहरिया (46 वर्ष) अपने कब्जे में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
सूचना पर तत्काल रेड की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से 31 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 11 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी का नाम:–
सुखचंद डहरिया उम्र(46) पिता दुकलहा डहरिया निवासी खपरी बेलपान, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर

🚨..पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह बड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही सख्ती से जारी रहेगी।
