रतनपुर पुलिस की बड़ी सफलता : झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार नगद व बाइक बरामद

Spread the love

11 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–रतनपुर थाना पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद 45 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, दो स्मार्टफोन और झपटमारी के समय पहने गए कपड़े एवं गमछा जप्त किया है।

घटना का विवरण:–

दिनांक 06 सितंबर 2025 को ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार ने भारतीय स्टेट बैंक, ग्राम लखराम से 50,000 रुपये निकालकर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा और घर की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह लखराम शराब भट्टी और सरवनदेवरी मोड़ के बीच पहुंचा, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसकी डिक्की से 50 हजार रुपये झपट लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने एसबीआई बैंक और आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दो संदेही युवक बाइक से पीड़ित का पीछा करते दिखाई दिए। इनमें से एक की पहचान गमछा बांधे और दूसरे की खुला चेहरा होने से की गई।

आरोपी गिरफ्तार:–

लगातार मुखबिरों से संपर्क और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को 11 सितंबर को सूचना मिली कि संदेही युवक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल से ग्राम लखराम क्षेत्र में घूम रहे हैं। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपी का नाम राकेश कश्यप (पिता- कृष्णअवतार कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सेलर बैगापारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर) है। घटना में शामिल दूसरा आरोपी नाबालिग है।

जब्ती:–

एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल

नगद 45,000 रुपये

दो स्मार्टफोन

कपड़े और गमछा

टीम का योगदान:–

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, कीर्ति पैकरा, पवन ठाकुर, गोविंदा जायसवाल तथा साइबर टीम बिलासपुर से प्रआर देवमून सिंह पुहुप, आरक्षक तदबीर पोर्ते, वीरेन्द्र गंधर्व, निखिल जाधव और प्रेम सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।