एस.ई.सी.एल.बिलासपुर के
अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक (सी.एम.डी.)
हरीश दुहन जी से
एस.ई.सी.एल.के मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में मैंने सौजन्य भेंट की
विदित हो कि
आदरणीय श्री सतीशचंद्र दुबे जी
केन्द्रीय कोयला एवं खान मन्त्रालय
भारत सरकार,नई दिल्ली
के बिलासपुर प्रवास के दौरान एस.ई.सी.एल.गेस्ट हाउस में मैंने उनसे सौजन्य भेंट कर एक ज्ञापन दिया था कि साप्ताहिक समाचार पत्रों को
एस.ई.सी.एल.बिलासपुर सहित अन्य केंद्रीय प्रतिष्ठानों के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता
जिस पर तत्काल सी.एम.डी.साहब को इस ओर ध्यान देने के लिए मंत्री महोदय ने कहा था,इसी संदर्भ में मैंने आज उनसे भेंट की
अत्यंत सरल,सौम्य,मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री हरीश दुहन जी ने मेरी बातों को काफी गंभीरतापूर्वक सुना
इस अवसर पर मैंने कहा कि जिस तरह से आपने कार्यालय को सुंदर रूप से सजा के रखा है उस तरह बिलासपुर की सुंदरता में एस.ई.सी.एल.का कहीं पर योगदान नहीं दिखता,एस.ई.सी.एल.के महत्वपूर्ण योगदान से बिलासपुर में इतना बड़ा अपोलो हास्पीटल खोला गया है जहां पर आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होता,लोगों को जो सस्ता इलाज मिलना चाहिए वो नहीं मिलता .बिलासपुर की सुंदरता और विकास के लिए उन्होंने मुझसे सुझाव मांगे
मैंने कहा कि उद्यानों का पुर्नउदधार हो बच्चों के लिए झूले अन्य मनोरंजन के साधन,हों चौंक चौराहों में फव्वारे सुंदर लाईटें, सौंदर्यीकरण हो,इस तरह जनहित से जुड़ी काफी समस्याएं हैं,कोई शिक्षा के लिए कोई ईलाज के लिए भटक रहा है,यह बातें समाचार पत्रों में प्रकाशित होती हैं,उस पर संज्ञान लेकर मदद करें
इस अवसर पर उनके जनसंपर्क अधिकारी डा.सतीशचंद्र जी भी उपस्थित थे जिनको उन्होंने सभी बातों को नोट कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा उन्होंने मुझे काफी समय दिया और मेरी बातों को काफी गंभीरतापूर्वक सुना और आभार प्रकट किया,आगे भी अपने सुझाव देते रहने के लिए मुझे कहा अंत में मुझे उन्होंने प्रणाम करता हूं कहा,जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं
