मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.50 लाख की चोरी करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफ्त में….।

Spread the love

09 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

👉..आरोपी से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए किए बरामद, बाकी रकम जुआ और खर्च में उड़ा दिए

बिलासपुर। थाना तोरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी का नाम सुंदरलाल धीवर पिता गोपाल प्रसाद धीवर (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कोसमंदा, थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा) है।

घटना का विवरण

प्रार्थी महावीर साहू, निवासी सुकरीकला, थाना उरगा जिला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 अगस्त 2025 को किराना सामान लेने बिलासपुर आया था। उसके पास मोटरसाइकिल की डिक्की में करीब ₹2.50 लाख नकद रखे थे।

व्यापार विहार में मजदूरी करने वाला सुंदरलाल धीवर, प्रार्थी से पहले से परिचित था। मुलाकात के दौरान प्रार्थी ने आरोपी को अपनी डिक्की से ₹1000 उधारी लौटाए। इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी ने पूरी डिक्की से रकम पार कर दी और भाग निकला।

पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी कोतवाली श्री गगन कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी सुंदरलाल धीवर को उसके ग्राम कोसमंदा (थाना चांपा, जिला जांजगीर-चांपा) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया और बताया कि चोरी की रकम में से ₹90,500 घर पर छिपाकर रखा था, ₹1 लाख उधारी चुकाई, ₹40 हजार जुए में हार गया और ₹19,500 खर्च कर दिया।

बरामदगी व गिरफ्तारी

आरोपी के कब्जे से ₹1,90,500 नकद जब्त किया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी का नाम

सुंदरलाल धीवर पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र (35) निवासी कोसमांदा थाना चांपा जिला जांजगीर–चांपा