03 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
सरकंडा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक सनसनी खेज वारदात हुई, जब कुछ बदमाशों ने केवल शराब पीने के लिए पैसे न देने पर दो युवकों पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। दोनों युवक बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और राहगीरों ने उन्हें किसी तरह सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित बलराम सिंह (32) अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास अंडा खा रहा था।
तभी तीन बदमाश पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे।पैसे देने से इनकार करने पर गाली-गलौज और झगड़ा शुरू हो गया।
बदमाशों ने पीछा कर दोनों युवकों की पीठ में चाकू घोंप दिया।
घायल हालत में दोनों युवक तड़पते हुए गिर पड़े पुलिस ने आरोपियों को तत्काल जांच पड़ताल कर घेराबंदी करके पकड़ लिया। सहिल यादव के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल सब्जी काटने का चाकू बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल थाना प्रभारी निलेश पांडेय के मार्गदर्शन में ए टीम गठित की और दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों को मामले में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने धारा –119, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
सरकंडा क्षेत्र में नाबालिग अपराधियों की बढ़ती संख्या शराबखोरी और गली-मोहल्लों में रंगदारी
खुलेआम हथियार लेकर घूमना ,यह सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि शहर में बढ़ते अपराध का खौफनाक आईना है।
पकड़े गए आरोपी एवं नाम:–
सहिल यादव उर्फ छोटू (19), निवासी अशोक नगर बजरंग चौक थाना सरकंडा क्षेत्र एवं
दो नाबालिग अपराधी भी शामिल है।
