January 20, 2026
IMG_20250902_003443.jpg
Spread the love

02 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

♦️गुण्डा बदमाश राजकुमार केवट के विरूद्ध तीन स्थाई वारंट एवं एक अन्य प्रकरण है लंबित

♦️ग्राम कौडिया के पूर्व सरपंच के पर हमला व घर में जाकर आगजनी का मामला में है आरोपी

♦️दो साल से था फरार मुखबिर सूचना पर मिली सफलता

गिरफ्तार आरोपी –

राज कुमार कैवट पिता घनाराम कैवर्त उम्र 28 साल निवासी ग्राम कौडिया गौटियापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0ःः विवरणःः मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है बिलासपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे गुंडा बदमाश की चेकिंग शनिवार रविवार को करने के आदेशानुसार थाना सीपत द्वारा भी शनिवार को गुंडा बदमाशों की चेकिंग के दौरान थाना सीपत का गुंडा बदमाश राजकुमार केवट को मुखबिर की सूचना पर उसके घर में जाकर दबिश दिया गया जिसे गिरफ्तार किया गया है

जो विगत दो वर्षों से घटना कर फरार था आरोपी राजकुमार केवट द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व ग्राम कौड़िया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी और घर में आगजनी करने का गंभीर मामला एवं बजरंग राठौर ग्राम कौड़िया को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर तोड़फोड़ करने के अलावा अन्य और 2 मामले में अपराध पंजीबद्ध था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय में तीन स्थायी वारंट जारी किया गया था थाना सीपत द्वारा आरोपी की लगातार पता साजी किया जा रहा था, जिसे आज दिनांक 31.08.2025 को घर आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया है, आरोपी थाने का गुण्डा बदमाश है, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।