January 20, 2026
FB_IMG_1756573915328-1.jpg
Spread the love

31 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

रायपुर:–राजधानी रायपुर  में आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीजेपी कार्यकर्ता विशंभर यादव से एम्स मे मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बता दे की हाल मे ही फोन पे विशंभर यादव ने अपनी आपबीती भूपेश बघेल को बताई थी, तब उन्होंने उनसे और उनके पत्नी से बात करते हुए रायपुर मे बेहतर इलाज करवाने का भरोसा दिलवाया था।

गौरतलब है की विशंभर यादव सक्रिय रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता रहे है। पीएम मोदी के रायपुर जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओ को सभा मे लाते हुए उनके पैर मे चोट लग गयी थी। पीएम मोदी जी ने सभा मे घटना का उल्लेख किया था तब जाकर प्रदेश के नेताओं ने उनका हालचाल जाना था।

परन्तु उसके बाद विशंभर यादव की स्थिति जस की तस हो गई और आर्थिक तंगी से जूझते हुए इलाज करवाया लेकिन थक हार कर उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से इच्छा मृत्यु की मांग की इसे देखते होते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इलाज करवाने का आश्वासन दिया और उनसे मिलने रायपुर एम्स पहुँचे…..