January 20, 2026
IMG_20250830_192143.jpg
Spread the love

31 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

मामले का विवरण  इस प्रकार है कि पीड़िता के द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2025 को थाना में आकर अपने ऊपर बलात्कार की घटना घटित होने के संबंध में रिर्पोट दर्ज कराई थी,पीड़िता ने बताया कि नारू उर्फ संजय वालेचा जिस पर थाना द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पातासजी कर नारू उर्फ संजय वालेचा को पकड़ कर थाना लाया गया।जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर अपराध स्वीकार किया।जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आरोपी का नाम एवं पता:-

नारू उर्फ संजय वालेचा पिता स्व.राजकुमार वालेचा उम्र 23 वर्ष निवासी वाार्ड क्र.12 बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ. ग.