January 22, 2026
IMG-20250824-WA0021.jpg
Spread the love

24 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:-सीपत स्थित गांव करमा में आज स्वयंसिद्धा फाउंडेशन द्वारा जरुरतमंद महिलाओं को तीज त्यौहार के पहले साड़ी वितरण किया गया। इसके साथ ही बुजुर्गों को सम्मान देते हुए फाउंडेशन द्वारा गमछा पहनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीपत टीआई गोपाल सतपथी उपस्थित रहे।
टीआई गोपाल सतपथी ने कहा कि फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। इस कार्यक्रम में आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ऐसे आयोजन होने से जनता और पुलिस के बीच का डर खत्म होता है और एक मजबूत रिश्ता बनता है। फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि तीज छत्तीसगढ़ का बड़ा त्यौहार है इसी बात का ध्यान रखते हुए फाउंडेशन द्वारा यह प्रयास किया गया कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद महिलाओं को तीज के पहले साड़ी दी जा सके।

सचिव गंगा निषाद ने कहा कि फाउंडेशन लगातार सामाजिक एकजुटता के लिए कार्य कर रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि फाउंडेशन के माध्यम से सभी वर्गों तक हम पहुंच पाएं और समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हुए बदलाव ला सकें। इस दौरान मंच का संचालन अनिल तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में रामदत्त गौरहा, सरपंच नंद राम साहू, वार्ड पंच रानू गौरहा, नवीन दुबे, मोनिका तिवारी, हर्षप्रीत छाबड़ा, अवनी वाशिंग, पूजा तिवारी, ईशान्या साहू, राजेश गौरहा, राजकुमार कश्यप, जीवन साहू, समरिन साहू, लोहारसन कश्यप, उद्धव कश्यप, अनूज शर्मा, भुवन तिवारी, रामाधार, दशरथ साहू, रामकृष्ण कश्यप पंच,प्रकाश सिंह पंच, ललिताकश्यप पंच,सन्तोषी साहू पंच,रामकुमारी श्रीवास पंच,शीतला यादव पंच दुर्गेश्वरी सिदार पंच,गणेश राम दिवाकर पंच नंदकुमार चौबे एवं सीपत थाना के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।