साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग यूवती को नई सिलाई मशीन भेंट की गई

Spread the love

21 अगस्त 2025

बरसात का महीना कई सारे तिज त्यौहार और साथ में पर्व का त्योहार माना जाता है भक्ति एवं पुण्य का समय माना जाता है क्योंकि जुलाई माह से लेकर सितंबर तक इस तीन माह में सावन  के साथ-साथ कई उत्सव आते है कृष्ण जन्माष्टमी रक्षाबंधन गणेश उत्सव , के साथ पितृपक्ष एंव बड़े तीज त्यौहार पर्व आते हैं और यह ऐसे दिन होते हैं जब लोग भक्ति भाव से श्रद्धा से भगवान की पूजा अर्चना तो करते हैं साथ में दान पुण्य का कार्य भी करते हैं और अभी श्री झुलेलाल चालिहा महोत्सव समापन की ओर है इस पावन अवसर पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा सुवाणी वृद्धा आश्रम सरकंडा स्थित मैं रहने वाली एक दिव्यांग यूवती को एक नई सिलाई मशीन भेट की गई,
कुछ समय पूर्व है इस युवति ने अपनी समस्या विजय दुसेजा को बताई थी उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह बहुत जल्द इस समस्या का निदान करेंगे, विजय
ने साधु वासवानी सेंटर से संपर्क किया और सपना कलवानी, चित्रा पंजवानी को पूरी कहानी बताई,सपना ने कहा हम हम बड़े भाग्यशाली हैं कि ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर साधु वासवानी सेंटर को दिया जा रहा है और इस सेवा कार्यों में हमें भी सहयोग करने का अवसर मिल रहा है हम यह सेवा करेंगे और आज अपने वचन अनुसार सपना कलवानी चित्रा पंजवानी के द्वारा नई सिलाई मशीन लेकर पहुंचे विद्या आश्रम और उस यूवती को भेंट की जब उस यूवती को सिलाई मशीन मिली तो उसकी आंखों में जो खुशी की 🌟चमक थी और चेहरे में जो रौनक थी वह देखने लायक थी ऐसा लगा मानो उसके सपने पूरे हो गए और उसके हाथों में पंख लगे अब वह उड़ना चाहती थी उसने साधु वासवानी सेंटर का धन्यवाद किया ओर कहा कि भली मैं पांव से दिव्यांग हूं पर आपने मुझे मशीन प्रदान कर 🙏 मेरे हाथों को डबल मजबूती दी है अब मैं इससे अपने कपड़े व अन्य कपड़े सिलकर अपने आप आत्मनिर्भर बनूंगी।


वैसे तो साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा हमेशा सेवा कार्यों में अगृणी भूमिका निभाता आ रहा है जब भी इस संस्था के सदस्यों को पता चलता है किसी जरूरतमंद की यहां सेवा देनी है तो वै न दिन देखते हैं न रात देखते हैं न सुबह देखते हैं न शाम देखते हैं न धूप देखते हैं न बरसात देखते हैं
बस एक ही बात याद रखते हैं कि अमुक व्यक्ति को जरूरत है हमारी सेवा की और हमें अपनी सेवा वहां करनी है जाकर ऐसी संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने अपने वचन अनुसार अपना कार्य पूरा किया एव उनकी सेवा कार्य यूही चलती रहे आज के इस कार्य में विजय दुसेजा सेवा एक नई पहल के संयोजक गण रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी का भी सराहनीय सहयोग रहा इनके सहज सरल मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य संपन्न हुआ।