19 अगस्त 2025
जिले में जुआ और सट्टा पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने सोमवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की पुलिस ने कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में दबिश देकर 9 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर सरकंडा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने महावीर अग्रवाल बाड़ा में दबिश दी, जहां आरोपी 52 पत्ती ताश और प्लास्टिक के कॉइन से दांव लगा रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोधी पारा सरकंडा स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा मैं कुछ लोग ताश की पत्ती एवं प्लास्टिक के कॉइन से काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं ।सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सरकंडा पुलिस ने रेड की कार्रवाई की और मौके से 9 लोगों को पकड़ा।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 45505 रुपए नगद और 11 नग मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और प्लास्टिक के कॉइन बरामद किए। सभी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
- रमेश कुमार अग्रवाल उम्र 70 वर्ष अग्रसेन चौक बिलासपुर
- सुशील अग्रवाल उम्र 60 वर्ष पुराना सरकंडा बिलासपुर
- चंद्रशेखर अग्रवाल उम्र 64 वर्ष अकलतरा जांजगीर चांपा
- विजय विधानी उम्र 64 वर्ष हेमू नगर चौक तोरवा बिलासपुर
- हरबंस लाल अजमानी उम्र 79 वर्ष दयालबंद बिलासपुर
- बिहारी ताम्रकार उम्र 66 वर्ष कर्बला रोड सिटी कोतवाली क्षेत्र बिलासपुर
- तेजेस्वर वर्मा उम्र 40 वर्ष गोंडपारा सिटी कोतवाली क्षेत्र बिलासपुर
- सुनील अग्रवाल उम्र 60 वर्ष चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर
- पारस राय उम्र 48 वर्ष 27 खोली थाना सिविल लाइन क्षेत्र बिलासपुर
पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतीबंद अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
