भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को राजभवन से फोन आया इसके बाद वह राज्यपाल रामेन डेका से मिलने राजभवन पहुंचे।

Spread the love

18 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर ) छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को राजभवन से फोन आने के बाद वे राज्यपाल रामेन डेका से मिलने राजभवन पहुंचे। अमर अग्रवाल करीबन 1 घंटे 15 मिनट तक राज भवन में मौजूद थे।


अमर अग्रवाल और राज्यपाल रामेन डेका की मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें से जोड़कर देखा जा रहा है,हालांकि अमर अग्रवाल का कहना है कि यह समय 10 दिन पहले ही तय किया गया था। इसलिए वह राज्यपाल से मिलने गए थे।बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। 21 अगस्त को 3 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।


मंत्री बनने की रेस में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, और आरंग़ विधायक गुरु खुशवंत साहेब का नाम आगे चल रहा है।