17 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर ) बिलासपुर मे सिंधी समाज के सेन्ट्रल पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न हुआ । जिसमे अध्यक्ष पद की दौड़ मे विनोद मेघानी, कैलाश मलघानी,मुरली वाधवानी और विजय दूसजा की चुनाव में भागीदारी रही ,जिसमे विनोद मेघानी अध्यक्ष चुने गये। विनोद मेघानी जी को 398 वोट कैलाश मलघानी जी को 85 मुरली वाधवानी जी को 37 वोट और विजय दूसेजा को 5 वोट मिले एवं 2 वोट अमान्य घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी विनोद कुमार खत्री जी(CA) मुरलीधर नेभानी जी व प्रभाकर मोटवानी जी ने चुनाव परिणाम घोषित किया।



टोटल 557 मतदाताओं के नाम की सूची थी, जिसमें 527 वोट डाले गये। इस तरह विनोद मेघानी 398 वोट से जीत दर्ज की। विनोद मेघानी मर्चेंट ऐशोशियेशन के अध्यक्ष भी है और छत्तीसगढ़ पंचायत के उपाध्यक्ष भी है। समाज के लोगो में काफी उत्साह का मोहौल है।हर बार की तरह इस बार भी सेंट्रल सिंधी पंचायत चुनाव को शालीनतापूर्ण तरीके से कराया गया।

सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज द्वारा चुने गये नये अध्यक्ष का समाज के सभी लोगो ने फुलमाला पहनाकर और बधाई देकर सम्मान किया। यह चुनाव तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम मे संपन्न हुआ। बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे ।
