January 22, 2026
IMG-20250818-WA0041.jpg
Spread the love

18 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर )बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची जहां पर उन्होंने समाजसेवी चंचल सलूजा परिवार के निज निवास पहुंचकर मुलाकात की जहां रोटरी क्लब के पूर्व सचिव समाजसेवी चंचल सलूजा ने अपने सभी सदस्यों का परिचय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से कराया इस दौरान इस मुलाकात में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कहा कि हमारे आसपास जितने भी बाल श्रमिक हैं या बाल विवाह होते हैं या बच्चे जो नशे की गिरफ्त में है उन सब पर कार्य करके हमें अपने आसपास के वातावरण को सुधारना है हालांकि यह परिवर्तन त्वरित नहीं होगा परंतु प्रयास से यह संभव है आयोग के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद कहा कि आपने इतने आत्मीयता से मेरा स्वागत किया और मैं भी चाहती हूं कि हम राज्य बाल संरक्षण आयोग के जो नियम है उसके तहत कार्य करके समाज में एक स्वस्थ संदेश दे इस अवसर पर श्रीमती शांता गेमनानी,सृष्टि सिंह,सरिता शर्मा,मीना विश्वकर्मा,अनीता तिवारी,नेहा आहुजा, नीरज गेमनानी,डॉ संतोष गेमनानी,प्रकाश पंजवानी,राजा गंगवानी,जय प्रकाश तिवारी,मेघा माखीजा उपस्थित रहे