14 जनवरी 2026
सीजी क्राइम रिपोर्टर….
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र एवं अपोलो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में तिफरा स्थित कल्याण भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेषज्ञ परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पॉवर कंपनी के 80 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।

अपोलो हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कौशले, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश गुप्ता, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मंदार गोकाटे, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शंभवी श्रीवास्तव शामिल रहे। चिकित्सकों ने उपस्थित कर्मचारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह एवं जीवनशैली संबंधी सुझाव प्रदान किए।
इस अवसर पर बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए.के. अम्बस्ट ने अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं उनकी टीम को शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिन-चर्या अपनाना ही बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। साथ ही उन्होंने पॉवर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्शों का पालन करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य शिविर को लेकर कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
