14 जनवरी 2026
CG Crime Reporter…..
बिलासपुर
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा वर्ष 2026 की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेंज अंतर्गत सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ गंभीर अपराधों की विस्तृत समीक्षा कर सख्त, समयबद्ध एवं परिणाममूलक निर्देश जारी किए गए।
अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार
समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2025 में पूर्व वर्षों की तुलना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी तथा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इस उपलब्धि के लिए आईजी डॉ. शुक्ला ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस बल की सराहना की।

➡️2026 के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित
आईजी ने वर्ष 2026 के लिए—
🔷गंभीर अपराध
🔷महिला एवं बाल अपराध
🔷संपत्ति संबंधी अपराध
🔷गुम इंसान
🔷मर्ग प्रकरण
🔷विभागीय जांच
शिकायतें एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों
में स्पष्ट लक्ष्य तय कर मासिक समीक्षा के आधार पर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

➡️गंभीर अपराधों में देरी नहीं चलेगी
डॉ. शुक्ला ने स्पष्ट कहा कि गंभीर प्रकृति के अपराधों में गुणवत्तापूर्ण, सतत एवं समयबद्ध विवेचना अनिवार्य है। कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहना चाहिए। महिला एवं बाल अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी सर्वोच्च प्राथमिकता
गुमशुदा बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी हेतु राजपत्रित अधिकारियों को विशेष प्रयास करने तथा थाना-चौकी स्तर पर लंबित प्रकरणों की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।

➡️संपत्ति अपराधों व अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस
संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु—
🔷गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने
🔷आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी
🔷जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति
🔷सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग
🔷मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने
पर विशेष जोर दिया गया।
➡️अनुशासन और जवाबदेही पर सख्ती
आईजी ने पुलिस बल में अनुशासन, जवाबदेही एवं नेतृत्व की भूमिका को रेखांकित करते हुए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। राजपत्रित अधिकारियों को अपने पर्यवेक्षणीय थाना-चौकी की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में—
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह
पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री आंजनेय वार्ष्णेय
पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री मनोज खिलारी
पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल सिंह ठाकुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री उमेश कश्यप
प्रशिक्षु भा.पु.से. सुश्री अंशिका जैन
उप पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शर्मा
सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
