07 augast 2025
देश की आजादी के मात्र एक दिन पूर्व किए गये विभाजन का दर्द आज भी पीड़ित परिवारों के जेहन में ताजा है।
इसमें मां,माटी,और लाखों मानुषों के महान बलिदान को याद करने व इतिहास से सबक लेने व भारत के गौरव की रक्षा के उद्देश्य से आगामी 14 अगस्त 2025 को सांय पांच बजे से अयोध्या कैंट में विभाजन विभीषिका दिवस की याद में एक संगोष्ठी व काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है।
प्रसिद्ध विचारक व मोटीवेशनल स्पीकर आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज होंगे मुख्य वक्ता
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अयोध्या कैंट के सिविललाइंस स्थित होटल के सभागार में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रसिद्ध विचारक व मोटीवेशनल स्पीकर पूज्य आचार्य श्री मिथलेश नंदिनी शरण जी महाराज होंगे,
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश “रूपन ” ने बताया कि स्थापित पत्रिका राष्ट्र धर्म के निदेशक मनोजकांत मिश्र जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
निदेशक राष्ट्र धर्म मा. मनोजकांत मिश्र जी होंगे कार्यक्रम अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि प्रो अनूप कुमार डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कंवर राम सिंधी भाषा अध्ययन केंद्र के निदेशक होंगे।
विशिष्ट वक्ताओं में प्रो सत्य प्रकाश त्रिपाठी विभागाध्यक्ष बी एन के बी महाविद्यालय अंबेडकर नगर,डा महेंद्र पाठक पूर्व विभागाध्यक्ष का सु साकेत महाविद्यालय, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार, सलाहकार सिंधी भाषा विभाग डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सरल ज्ञाप्रटे जी आदि रहेंगे।
शिक्षा मंत्री डा धर्मेन्द्र प्रधान, उपाध्यक्ष ncpsl डा मोहन मंघनानी जी, निदेशक प्रो सुनील बाबूराव कुलकर्णी जी के मार्गदर्शन में पूरे भारत में आयोजित किये जा रहे हैं ऐसे आयोजन
सिंध एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सुमित माखेजा
ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रसिद्ध कवि ताराचंद “तनहा”, स्वदेश मल्होत्रा, विश्व प्रकाश रूपन “राजीव पाण्डेय “सरल” सहित अनेक कवि विभाजन को उकेरती कविता का पाठ भी करेंगे तो वहीं और भी प्रस्तुति की तैयारी भी की जा रही है
भारत के विभाजन की पीड़ा नई पीढ़ी तक पहुंचाना है प्रयास-ले सकें सबक

