January 20, 2026
20484.jpg
Spread the love

25 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..


बिलासपुर/रायपुर

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती एवं सुशासन दिवस पर राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया।

राजधानी रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे स्थित फुंडहर चौक में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण किया गया, साथ ही 114 नगरीय निकायों में वर्चुअल लोकार्पण हुआ।


मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 187 करोड़ रुपए लागत के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। उन्होंने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़कर उन्होंने विकास के नए द्वार खोले। अटलजी की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने उनके जन्म शताब्दी वर्ष में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण किया जा रहा है।


कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 एवं पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।