January 20, 2026
IMG-20251127-WA0087
Spread the love


मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई, जब्त धान की कीमत 1.67 लाख रुपये

22 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……


बिलासपुर

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के अंतर्गत संयुक्त जांच दल ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है।


संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दगौरी स्थित शत्रुघ्न कौशिक के संस्थान से 28 क्विंटल (70 कट्टी) तथा ग्राम पौंसरा स्थित सुखसागर सूर्यवंशी के संस्थान से 26 क्विंटल (65 बोरी) अवैध धान जप्त किया गया। जब्त धान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 67 हजार रुपये बताई गई है। दोनों मामलों में मंडी अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।


प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 49 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए कुल 1541.80 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध धान भंडारण, खरीदी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।