12 दिसंबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
बिलासपुर:–कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल (आईएएस) के निर्देशानुसार अब युवोदय योजना से जुड़े युवा गाँव-गाँव जाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य करेंगे। इसी कड़ी में आज 12 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव रेडक्रॉस श्रीमती डॉ. शुभा गरेवाल के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से युवोदय योजना से जुड़े कुल 43 युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण श्री गिरीश चंद्र दुबे द्वारा दिया गया, जिसमें प्रतिभागियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया, पात्रता मापदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर श्री राजीव अवस्थी ने युवोदय योजना के उद्देश्य, लाभ एवं कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से सरकारी सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना तथा अधिकाधिक नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
