January 20, 2026
1001336087.jpg
Spread the love

12 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर

बिलासपुर सेंट्रल युवा विंग के द्वारा 11 दिसम्बर 2025 को मोटूमल भीमनानी सेवा सदन, गोलबाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी वार्ड पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बैठक में सेंट्रल युवा विंग, बिलासपुर के अध्यक्ष श्री रॉबिन वाधवानी ने धीरा सिंधी प्रीमियर लीग 2026 (SPL) में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाड़ियों एवं आयोजकों द्वारा पालन की जाने वाली महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। खेल भावना, अनुशासन, समय पालन एवं नियमों के कड़ाई से अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया।


प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

👉फाइनल मैच में “मैन ऑफ द सीरीज” को बाइक प्रदान की जाएगी।


👉फाइनल के “Man of the Match” को साइकिल दी जाएगी


👉“Best Bowler” एवं “Best Batsman” को भी साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने धीरा सिंधी प्रीमियर लीग (DHEERA SPL) में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाड़ियों एवं आयोजकों द्वारा पालन की जाने वाली महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। खेल भावना, अनुशासन, समय पालन एवं नियमों के कड़ाई से अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया।


इसी क्रम में उन्होंने 2026 में होने वाली सिंधी प्रीमियर लीग के लिए आकर्षक इनामी घोषणाएँ भी कीं। उन्होंने बताया कि इस बार इनामों की बौछार होने वाली है।


बैठक के अंत में श्री रॉबिन वाधवानी ने समाज के सभी सदस्यों एवं SPL में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एक स्पष्ट चेतावनी जारी की।

“”उन्होंने कहा कि खेल के दौरान  किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने  पर समिति द्वारा कठोर निर्णय लिया जा सकता है।


यह निर्णय खेल में शुचिता, निष्पक्षता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और अंत में सभी उपस्थित जनों ने निष्पक्ष, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण खेल आयोजन करवाने का संकल्प लिया।