January 20, 2026
IMG-20250803-WA0030.jpg
Spread the love

मध्यप्रदेश रीवा (अखंड सत्ता) — जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए ई-डार पोर्टल के माध्यम से विभागीय कार्रवाई की समीक्षा की।

बैठक में निर्देश दिए गए कि संबंधित थाने द्वारा ई-डार पोर्टल में समस्त जानकारी एवं डाटा एंट्री तत्काल रूप से की जाए, ताकि सड़क निर्माण एजेंसियां एफआईआर व अन्य विवरणों के आधार पर उचित कार्रवाई कर सकें।

कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं मुख्य मार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है, इसलिए सड़क निर्माण एजेंसियां इन स्थानों पर सुधार कार्य, प्लेटफार्म निर्माण एवं संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण एजेंसियों और पुलिस विभाग को शामिल कर एक संयुक्त वाट्सऐप ग्रुप बनाया जाए ताकि त्वरित संवाद स्थापित हो सके।

सड़क निर्माण विभागों को ई-डार पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड का सक्रिय रूप से उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक सप्ताह सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।