06 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……..
बिलासपुर:– रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
इस कार्रवाई के पीछे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का मार्गदर्शन था, जिन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की।

घटना थाना सकरी क्षेत्र की है, जिसमें आरोपियों ने मेडिकल व्यवसायी को पीएम समृद्धि योजना के तहत कम ब्याज पर 50 लाख रुपये लोन दिलाने और 30 प्रतिशत की छूट देने के नाम पर कुल 73 लाख 23 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का सहारा लेकर श्रीराम सिटी यूनियन फायनेंस लिमिटेड मुंबई के अधिकारी होने का दिखावा कर कॉल करके ठगी की।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
विकास कुमार उर्फ़ विक्रम सिंह (28 वर्ष)
अमन कुमार सिंह उर्फ़ पियूष दोनों बिहार के वैशाली जिले के गढ़वाल कनौली के निवासी हैं।
प्रार्थी राजेश पांडेय की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने बिहार में आरोपियों को पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने फर्जी बैंक खाते खोलकर और सिम उपलब्ध कराकर ऑनलाइन ठगी की बात स्वीकार की।
पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। कार्रवाई के तहत आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।रेंज साइबर थाना बिलासपुर साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा एवं लोकतंत्र में डिजिटल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
