January 20, 2026
1001308213.jpg
Spread the love

42 दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए सहायक उपकरण

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध : विधायक धरमलाल कौशिक

03 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, तिफरा में दिव्यांगजनों के सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री टी.पी. भावे सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 200 से अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला पुनर्वास केन्द्र, बिलासपुर द्वारा चिन्हांकित 42 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें—

13 मोटराइज्ड ट्रायसायकल,

11 ट्रायसायकल,

9 व्हीलचेयर,

9 बैसाखी शामिल हैं।

सरकार दिव्यांगजनों के विकास के लिए समर्पित

मुख्य अतिथि विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं सहायक उपकरण वितरण को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जिससे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

दिव्यांगजन किसी से कम नहीं : महापौर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। उन्हें अवसर मिलने पर वे नई मिसाल कायम करते हैं। शासन उनके कल्याण के लिए लगातार योजनाएं चला रहा है।

विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे शिविर

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री टी.पी. भावे ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, चिन्हांकन, जांच-नाप तथा सहायक उपकरणों का वितरण लगातार किया जा रहा है।

अनेक गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उपनियंत्रक बेल प्रेस श्रीमती बबिता कमलेश, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री प्रशांत मोकासे, पीडब्ल्यूडी आईकान श्री लीलाधर नांगे, श्री उत्तमराव माथनकर, श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी, श्रीमती राजकुमारी सोनी, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, लायंस क्लब से श्री हर्ष पांडेय (अध्यक्ष), श्री रमेश अग्रवाल (सचिव), डॉ. दुबे, मनजीत अरोरा, श्री प्रशांत द्विवेदी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री संजय खुराना, सुश्री आकांक्षा साह, सौरभ दीवान, दीक्षांत पटेल, अनीश मानिकपुरी, श्रीमती उमा पाण्डेय सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।