January 20, 2026
1001307698.jpg
Spread the love

03 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर:–श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक एवं बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड तथा रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। गाजे-बाजे, पारंपरिक नृत्य, पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर भक्तों का अभिनंदन हुआ। यह श्रद्धालु अयोध्या धाम के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे।

यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। सक्ति जिले के श्री रूप कुमार पटेल ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन करना उनके जीवन का सौभाग्य है और यह मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना का परिणाम है, जिससे गरीबों को भी यह अवसर मिला है।
मुंगेली जिले के श्री नरसिंह राजपूत एवं श्री भाई राम पटेल ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ पहली बार अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं और इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 श्रद्धालु भी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तक आने-जाने, ठहरने, मंदिर दर्शन, नाश्ता एवं भोजन की पूरी व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। सुरक्षा, चिकित्सा एवं मार्गदर्शन के लिए टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी साथ भेजा गया है।

कोरबा जिले के आदिवासी बहुल गांवों की श्रीमती धनकुंवर एवं शुकवारा बाई ने कहा कि यह उनका जीवन का पहला अवसर है जब वे अपने गांव से बाहर किसी धार्मिक यात्रा पर निकली हैं। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल बताया और उनके प्रति आभार जताया।