03 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन (WRDA-25) भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को बिलासपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर में 2.30 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बिलासपुर जिले में 38 हजार से अधिक अभ्यर्थी 126 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।
व्यापम के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और मुख्य द्वार 11.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे, गहरे रंग के कपड़े प्रतिबंधित रहेंगे। केवल बिना पॉकेट का साधारण स्वेटर मान्य होगा।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, आभूषण, स्कार्फ आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा में केवल काला या नीला बॉल पेन ले जाने की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है।
व्यापम ने परीक्षार्थियों से परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र का अवलोकन कर लेने और सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
