January 20, 2026
1001305571.jpg
Spread the love

बिलासपुर, 1 दिसम्बर 2025। सोशल मीडिया में वायरल हुए मारपीट के वीडियो के आधार पर तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है। वायरल वीडियो में दो युवक एक तीसरे युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम तुरंत साईं मंदिर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। वीडियो में नजर आए दोनों आरोपियों की मौके पर पहचान कर उन्हें पकड़कर थाना लाया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. अयाज उर्फ अल्फाज, पिता वहाब खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी करबला, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर

2. रवि राज, पिता एन. एलेक्जेंडर, उम्र 40 वर्ष, निवासी वेयरहाउस रोड, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर

दोनों आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया है।

तारबाहर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री के आधार पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।